Published by: Akshay purohit
Feb 14, 2024
त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का गुना में हुआ समापन
जमकर झूमे सांसद के संग श्रद्धालु
त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन के अवसर पर लक्ष्मीगंज गुना में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सांसद डॉक्टर के पी यादव ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारत की आजादी का अमृत काल चल रहा है आज विश्व का सर्वाधिक युवा भारत में निवास करता है हमारे देश में लोकतंत्र शक्तिशाली है उसी का परिणाम है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आत्मा भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण किया देश में चाहूंगा और हर्षोल्लास का वातावरण है
इस अवसर पर दिल्ली से पधारे अजय भाई जी द्वारा सुमधुर देशभक्ति के तराने व भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।

रंग दे बसंती चोला,”बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी…”जैसे देशभक्ति तरानों पर श्रोताओं के साथ सांसद डॉक्टर केपी यादव भी जमकर थिरके। इस अवसर पर पुष्प वर्षा की गई और मंच पर उपस्थित संत महंतों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार,जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़,पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव,राजेन्द्र सालूजा, सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, रमेश मालवीय,राजू यादव लक्ष्मण सिंह इमलिया,पवन सिंह इमलिया,करण सिंह ठाकुर,रविन्द्र भट्ट,धर्मेंद्र मानपुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक,समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं द्वारा एक-एक दीपक प्रज्वलित कर महाआरती का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Manthan News Just another WordPress site