जेईई मेंस में आकाश के ऋषि के 100 पर्सेंटाइल
Bhopal akshay kumar Purohit
14 फरवरी 2024
जेईई मेंस में आकाश इंस्टीट्यूट के ऋषि ने फिजिक्समें 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने के साथ ही ओवरऑल 99.9220 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं, किसी भी विषय में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले वो भोपाल के इकलौते छात्र हैं। ऋषि ने भोपाल जिले में चौथा तो वहीं दूसरे छात्र भव्य पवार ने 99.9009 पर्सेंटाइल के साथ भोपाल जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में 99 पर्सेंटाइल के ऊपर इस वर्ष आकाश के 50% ज्यादा छात्र हैं । आकाश इंस्टीट्यूट के डिप्टी डायरेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि आकाश भोपाल के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जहाँ छात्रों ने ना केवल टॉप रैंकों पर कब्जा किया है वहीं ओवरऑल सिलेक्शन भी पिछले साल की तुलना में 60% ज्यादा हुआ है और जेईई मेंस के अगले सत्र में और भी शानदार परिणाम आने की उम्मीद है।
Manthan News Just another WordPress site