Published By Akshay purohit dt.15.06.24
शिवपुरी – कैमरे में कैद हुआ दहाड़ लगाता तेंदुआ, बीरान गांव को बनाया ठिकाना शिवपुरी के अमोला घाटी में एक तेंदुआ दहाड़ लगाता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। बताया गया है कि गर्मी के दिनों में यह तेंदुआ हर वर्ष कुछ दिनों के लिए रुकने आता है। इससे पहले भी इस तेंदुए को ग्रामीणों द्वारा गर्मियों के दिनों में देखा गया है। लेकिन इस बार तेंदुआ दहाड़ लगाते कैमरे में कैद हुआ है। जानकारी के मुताबिक अमोला क्रेसर गांव का रहने वाला जितेंद्र सोलंकी अमोला पुल के पास बीरान पड़े पुराने अमोला के प्राचीन पीपल वाली माता मंदिर पर दर्शन करने अपने एक साथी के साथ गया हुआ था। जहां उसे रात करीब साढ़े आठ बजे रास्ते मे बनी एक पुलिया पर तेंदुआ दहाड़ लगाते हुआ दिखाई दिया। इसके बाद जितेंद्र सोलंकी ने टॉर्च लगाकर दहाड़ लगाते तेंदुए को अपने कैमरे में कैद कर लिया। हर साल गर्मियों में बनाता है खंडरो को अपना ठिकाना – बता दे कि यह तेंदुआ गर्मियों के मौसम में हर साल पुराने अमोला को अपना ठिकाना बनाता हैं। ज्ञात हो कि मणिखेड़ा डैम बनाने के चलते पुराने अमोला को कई वर्ष पहले विस्थापित कर दिया गया था यहां रहने वाले लोगों को नई कॉलोनी बनाकर विस्थापित किया गया था। तब से यह पुराना अमोला खाली पड़ा हुआ है यहां बने पुराने मकान और गढ़ी खंडहरों में तब्दील हो गए हैं। इस गांव के किनारे गर्मियों के दिनों में भी सिंध नदी का पानी मौजूद रहता है इसके अतिरिक्त पानी होने के चलते यह इलाका ठंड भी रहता है साथ ही जानवर भी अब इस खाली गांव के किनारे बिना भय के पानी पीने नदी पर आते रहते हैं। इसी के चलते पिछले कुछ वर्षों से बीरान हुए इस गांव को तेंदुआ अपना आशियाना बनाता हुआ आ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि यह तेंदुआ पिछले कुछ सालों से गर्मियों के दिनों में यहां आकर कुछ समय गुजारता है और आराम से अपना शिकार की व्यवस्था कर लेता है इसके चलते उसे यहां रहना पसंद आता है। बारिश शुरू होने के बाद यह तेंदुआ अक्सर इस क्षेत्र से चला जाता है इसी क्रम में एक बार फिर गर्मियों के दिनों में वीरान पड़ी पुराने अमोल में आया हुआ है।