*मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती सासू मां से मिलने पहुंची भिंड सांसद संध्या राय*
*शिवपुरी।* श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में भिंड सांसद की सासू मां पिछले कई दिनों से भर्ती है। जिनका उपचार जारी है। वहीं भिंड सांसद संध्या राय भी अपनी मां श्री मति प्रेमलता राय से मिलने के लिए मेडीकल कॉलेज शिवपुरी पहुंची। इस दौरान उनके साथ उनकी ननद प्रोफेसर रेनू राय, ससुर के एल राय भी साथ रहे, करीब आधा घंटा सासू मां से हाल-चाल पूछने के बाद चिकित्सकों से भी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सालय के उप अधीक्षक, विभागाध्यक्ष ऑर्थोपैडिक डॉक्टर पंकज शर्मा, प्रबंधक डॉक्टर विकास त्यागी, सांसद जी की सासू मां का इलाज कर रहे डॉक्टर गिरीश दुबे, सहायक पी आर ओ राहुल अष्ठाना सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।