इन स्थानों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी, 13 जुलाई 2024/ आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.वी. बाणगंगा उपकेंद्र के 11 के.व्ही. आरके पुरम, सौनचिरैया एवं विष्णु मंदिर फीडर पर कल 14 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. आरके पुरम, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चीलौद फीडर के बंद रहने से 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फक्कड़ कॉलोनी, सर्वोदय नगर, विष्णुमंदिर के पीछे, गुलाब शाह दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर, द्वारिकापुरी, नमो नगर, ग्वालियर वायपास के क्षेत्र, दर्पण कॉलोनी, मोहनी सागर, प्रियदर्शिनी नगर, वनविहार, करौंदी सम्पवैल, इत्यादि एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।