Breaking News

एमपी में 'दिग्विजय सिंह' को अपना चुनावी हथियार बनाएगी बीजेपी

बीजेपी ने बड़ी संख्या में बैनर्स छपवाए हैं जिसमें वर्तमान सरकार की उपलब्धियां तो है हीं साथ ही 2003 के दिग्विजय शासन काल की कमियों का भी ज़िक्र किया गया है.
बीजेपी सरकार को दिग्विजय सिंह याद आ रहे हैं या यूं कहें कि दिग्विजय सिंह का डर दिखाकर बीजेपी 2018 के विधानसभा चुनाव जीतने का प्लान बना रही है. दरअसल बीजेपी ने बड़ी संख्या में बैनर्स छपवाए हैं. जिसमें वर्तमान सरकार की उपलब्धियां तो है हीं, साथ ही 2003 के दिग्विजय शासन काल की कमियों का भी ज़िक्र किया गया है.

मध्य प्रदेश में 2003 में 10 साल की कांग्रेस सरकार को हराकर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. उस समय दिग्विजय सिंह का डर दिखा दिखाकर बीजेपी ने वोट बटोरे थे. हालांकि इस बात को अब 15 साल बीत चुके हैं लेकिन बीजेपी को अभी भी अपनी उपलब्धियों से ज्यादा दिग्विजय सिंह के डर पर भरोसा है. यही वजह है कि बीजेपी ने बड़ी तादात में पोस्टर्स छपवाए हैं.
इन पोस्टर्स में 2017 से 2003 की तुलना की गई है. बीजेपी सांसद आलोक संजर के मुताबिक, जो बच्चा 2003 में 3-4 साल का था अब वो वोटर हो चुका है. ऐसे में उसे याद दिलाना ज़रूरी है कि दिग्विजय सिंह के शासन काल में क्या कमी थी और उसके मुकाबले इस सरकार ने उन्हें क्या दिया है.

इस तरह के करीब 50 योजनाओं और नीतियों से जुडे आंकड़ें बीजेपी ने जारी किए हैं. बीजेपी के प्लान के मुताबिक अब पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर अपनी योजनाएं तो गिनाएंगे ही, साथ ही दिग्विजय सिंह के शासन काल को याद दिलाकर कांग्रेस से डराएंगे भी.

हालांकि मामले में कांग्रेस का कहना है कि आखिर कब तक बीजेपी 2003 को लेकर रोती रहेगी. इस सरकार ने क्या 15 सालों में ऐसा एक भी काम नहीं किया. जिसके भरोसे ये चुनाव के मैदान में उतर सकें.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …