कमलनाथ से जब पूछा गया कि कांग्रेस के जीतने पर क्या वो मुख्मयंत्री बनेंगे तो कमलनाथ ने कभी हां तो कभी ना में जवाब दिया
मध्य प्रदेश में चुनावी नोक झोंक शुरू हो चुकी है. कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके मित्र हैं. मगर कुछ मित्र लायक होते हैं और कुछ नालायक.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष से भोपाल में जब पूछा गया कि कांग्रेस के जीतने पर क्या वो मुख्मयंत्री बनेंगे तो कमलनाथ ने कभी हां तो कभी ना में जवाब दिया. वहीं कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मेरे मित्र हैं. पर कोई मित्र लायक होते हैं औऱ कोई मित्र नालायक होते हैं.
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ज़रूरत के मुताबिक दूसरी पार्टियों से समझौते के संकेत दिए. उन्होंने ये भी संकेत दिया कि मौजूदा विधायकों की टिकट भी कट सकता है, लेकिन जीत ही टिकट मिलने का मुख्य आधार होगा औऱ इसके लिए पार्टी सर्वे करा रही है.
कमलनाथ ने कहा कि जो पिछली बार जीता उसे टिकट मिल जायेगा तो वो गलत सोच में रहेगा. आज जीतने के ही आधार पर टिकट मिलेगा. कोई इसका औऱ उसका है, ये आधार नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि जीतने वाले का हम सर्वे करा रहे हैं. कई माध्यमों से ये चेककरवा रहे हैं कि कौन जीतने वाला है. जीतने वाला है मगर उस जिले में जातीय समीकरण नहीं बनता. आज हम इन सब चीज़ों को देखेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को पिछले लोकसभा में 31 फीसदी वोट मिले. और वो जनादेश का ढिढोरा पीटते हैं. बीजेपी ने मेघालय में दो सीटें आई. वो कहते हैं कि हमने सरकार बना ली, किनसे समझौता किया. नागालैंड में भी वही हुआ.भोपाल में पत्रकार वार्ता में कमलनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस एमपी में सत्ता में आई तो बीजेपी के 15 साल के भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए पीपुल्स आयोग बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बहुत सारी चीज़ों की जांच कराएंगे. हम पीपुल्स आयोग बनाएंगे ताकि सबको शामिल करेंगे. अफ़सर औऱ नेता दोनों. और जनता के सामने सच्चाई लाएंगे.
मध्य प्रदेश में चुनावी नोक झोंक शुरू हो चुकी है. कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके मित्र हैं. मगर कुछ मित्र लायक होते हैं और कुछ नालायक.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष से भोपाल में जब पूछा गया कि कांग्रेस के जीतने पर क्या वो मुख्मयंत्री बनेंगे तो कमलनाथ ने कभी हां तो कभी ना में जवाब दिया. वहीं कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मेरे मित्र हैं. पर कोई मित्र लायक होते हैं औऱ कोई मित्र नालायक होते हैं.
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ज़रूरत के मुताबिक दूसरी पार्टियों से समझौते के संकेत दिए. उन्होंने ये भी संकेत दिया कि मौजूदा विधायकों की टिकट भी कट सकता है, लेकिन जीत ही टिकट मिलने का मुख्य आधार होगा औऱ इसके लिए पार्टी सर्वे करा रही है.
कमलनाथ ने कहा कि जो पिछली बार जीता उसे टिकट मिल जायेगा तो वो गलत सोच में रहेगा. आज जीतने के ही आधार पर टिकट मिलेगा. कोई इसका औऱ उसका है, ये आधार नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि जीतने वाले का हम सर्वे करा रहे हैं. कई माध्यमों से ये चेककरवा रहे हैं कि कौन जीतने वाला है. जीतने वाला है मगर उस जिले में जातीय समीकरण नहीं बनता. आज हम इन सब चीज़ों को देखेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को पिछले लोकसभा में 31 फीसदी वोट मिले. और वो जनादेश का ढिढोरा पीटते हैं. बीजेपी ने मेघालय में दो सीटें आई. वो कहते हैं कि हमने सरकार बना ली, किनसे समझौता किया. नागालैंड में भी वही हुआ.भोपाल में पत्रकार वार्ता में कमलनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस एमपी में सत्ता में आई तो बीजेपी के 15 साल के भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए पीपुल्स आयोग बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बहुत सारी चीज़ों की जांच कराएंगे. हम पीपुल्स आयोग बनाएंगे ताकि सबको शामिल करेंगे. अफ़सर औऱ नेता दोनों. और जनता के सामने सच्चाई लाएंगे.
Manthan News Just another WordPress site