Breaking News

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए विशेष पहल

14 जुलाई 2024
शिवपुरी, अनुरूप महाविद्यालयों में “भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ” की स्थापना की जा रही है। इसमें समस्त विषयों की भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित पुस्तकें, वेद, पुराण, उपनिषद आदि शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके साथ ही भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित वीडियो आदि के प्रर्दशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
उत्कृष्ट, गुणवत्तापरक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार करते हुए समस्त प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए उत्कृष्ट, गुणवत्तापरक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के समुचित प्रबंध किये गये हैं, जिससे ये महाविद्यालय प्रदेश को एक नई दिशा प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में “मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के काउन्टर”
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में “मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के काउन्टर” की स्थापना की जा रही है। इससे विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें समस्त विद्यार्थियों तथा आमजन के लिए 40 प्रतिशत रियायती दर पर उपलब्ध रहेंगी।
पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रीन कैम्पस हेतु “विद्यावन”
पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रीन कैम्पस हेतु “विद्यावन” का चिन्हांकन कर प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, शिक्षकों-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा (नीम, पीपल, करंज, मॉलथी, गूलर, इमली, महुआ इत्यादि) पौधरोपण किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्तर की विविध प्रतियोगिताओं में सहभागिता
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में खेलकूद, युवा उत्सव तथा शैक्षेणेत्तर गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करते हुए राष्ट्रीय स्तर की विविध प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के लिये संसाधन
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्राचार्य एवं शिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जा रहा है, जिससे इन महाविद्यालयों में प्राचार्य के रूप में कुशल प्रशासक एवं प्रशिक्षित तथा अकादमिक गुणवत्ता के शिक्षक नियुक्त किये जा सके। इन कॉलेज विद्यार्थियों को बस सेवा की सुविधामिलेगी। संभागीय मुख्यालय पर मौजूद कॉलेज के लिये 2 बस एवं जिला मुख्यालयों के कॉलेज के लिये एक बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कैम्पस डेवलपमेंट के लिये प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को 40 लाख रूपये प्रति महाविद्यालय स्वीकृत किये गये हैं। इससे रंगाई-पुताई, मरम्मत, मुख्य द्वार पर साइनेज एवं गार्डन की हरियाली का कार्य किया गया है।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …