Breaking News

थाना देहात पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी

शिवपुरी शहर के देहात थाना पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। कि एक आरोपी हाथ भट्टी अवैध शराब को बेचने की फिराक में है । मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने आरोपी के पास से 60 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को दबोचा है। देहात थाना पुलिस ने 34/2 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात ने बताया कि आरोपी बसीम खान पुत्र शरीफ खान उम्र 30 साल निवासी सईसपुरा मीट मार्केट थाना फिजीकल शिवपुरी के कब्जे से हाथभट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 60 लीटर को भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के तहत जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि जीत बहादुर सिंह सउनि केदारसिंह, प्रआर 570 विनय सिंह, प्रआर 499 देवेन्द्र सेन प्रआर 201 सुनील भार्गव, आर 511 बदन सिहं, आर 17 मिथुन सिंह, मआर 616 शिप्ली गुप्ता एवं आर चालक शरद यादव की मुख्य भूमिका रही है।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …