आगामी त्योहारों की दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी के समस्त थाना स्तर पर हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन शांति बनाए रखने की अपील कर दी समझाइस
शिवपुरी Jul 14, 2024
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में आज थाना सिरसौद, छर्छ, सतनवाड़ा, खनियाधाना, बैराड़, चौकी लुकवासा द्वारा थाना .चौकी स्तर पर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया
शांति समिति बैठक में पुलिस अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों ने बैठक में उपस्थित समिति प्रबंधक, सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । पुलिस अधिकारियों के द्वारा सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने हेतु कहा गया । समिति सदस्यों के आवश्यक सुझावों को सुनकर उन पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस द्वारा शांति समिती के सदस्यों एवं बैठक मे उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की गई कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें प्रसारित होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
बैठक में शांति समिति सदस्यों के साथ त्यौहार आयोजन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य, पत्रकार बंधु, और नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Manthan News Just another WordPress site