Breaking News

एसडीएम करैरा ने ईकेवायसी आधार खसरा लिंकिंग को लेकर  की बैठक

एसडीएम करैरा ने ईकेवायसी आधार खसरा लिंकिंग को लेकर  की बैठक पटवारियों एवं सचिवों को दिए निर्देश
 
शिवपुरी, 26 जुलाई 2024/ शासन के निर्देशानुसार सभी भूमि के ईकेवायसी करवाने व लोगो को जागरूक करने के संबंध में एसडीएम अजय शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय ताज विलास पैलेस करेरा में शुक्रवार को सचिव, पटवारी एवं सीएससी सेंटर प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में एसडीएम शर्मा ने किसानों को ई केवाईसी करवाने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलदार कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार ओ.पी.तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, प्रीति रावत, पंचायत निरीक्षक संजीव दुबे सहित समस्त पटवारी एवं सचिव उपस्थित थे।
बैठक में तहसीलदार कल्पना शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ के लिये सभी खाताधारक, भूमिस्वामियों, प्लॉट-भूखण्ड, मकान मालिकों जिनके नाम खसरा रिकार्ड में दर्ज है। उनकों अपने-अपने भू-खण्ड व कृषि भूमियों की समग्र आई.डी. व आधार कार्ड से ई-केवाईसी कराना अति आवश्यक है।
भूमियों की हेरा-फेरी व जमीन संबंधी गडबडियों और अपने भूखण्ड, मकान एवं दुकान, कृषि भूमि को सुरक्षित करना चाहते हो तो आप सभी अपने नजदीकी सीएससी कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर अपनी-अपनी कृषि भूमियों, भूखण्डों, प्लाट व मकानो की केवाईसी अवश्य करवाऐं और शासन की योजनाओं का लाभ लें व होने वाली धोखाधड़ी व असुविधा से बचें। ई- केवाईसी हेतु अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, खसरा नकल साथ में ले जाए और शीघ्र अति शीघ्र ई- केवाईसी करवाए।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …