Breaking News

BSF के जवान ने 23 साल की युवती की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक किया रेप

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 साल की युवती ने BSF जवान पर 5 साल तक अश्लील वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देने वाले जवान के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने आरोपी BSF जवान के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पीड़िता के मुताबिक

पीड़िता के मुताबिक, वह साल 2019 में पढ़ाई करने के लिए गांव से शहर आकर रहने लगी थी। उसके गांव का बृजेश लोधी पुत्र खलक सिह लोधी जो BSF में नौकरी करता हैं। वह भी अपने पिता के साथ जबाहर कालोनी में रहता था। मेरी उससे वार्तालाप होती रहती थी। एक ही गांव के होने के चलते वह उसके घर पर चली जाती थी।

जबरदस्ती रेप कर बनाई थी अश्लील वीडियो BSF जवान कर रहा था ब्लैकमेल

इस दौरान ने BSF का जवान बृजेश लोधी ने उसके साथ जबरजस्ती रेप किया था। इस दौरान बृजेश ने उसके फोटो वीडियो बना लिया थे। इसके बाद बृजेश लोधी जून 2019 से जनवरी 2024 तक जब भी छुट्टियों पर शिवपुरी आता तब फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप करता था। परेशान होकर उसने बृजेश लोधी के घर जाना बंद कर दिया था।

छुट्टियों में घर जाकर किया ब्लैकमेल फिर किया रेप

आखिरी बार जनवरी 2024 में बृजेश लोधी फिर छुट्टियों पर घर आया था। तब उसके द्वारा मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर घर बुलाकर रेप किया था। इसके बाद बृजेश लोधी वापस चला गया था। लेकिन अब वह फिर छुट्टियों पर शिवपुरी आया हैं और मुझे धमकी देकर मिलने के लिए बुला रहा था। जिसके बाद परेशान होकर उसने सारी बात परिजनों को बताई। इसके बाद में शिकायत देहात थाना में पहुंचकर दर्ज कराई हैं। देहात थाना प्रभारी जीतेंद्र मावई का कहना हैं कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बृजेश लोधी के खिलाफ रेप के केस में मामला दर्ज किया गया हैं।

 

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …