Shivpuri
शहर और जिले को स्मैक मुक्त बनाने के लिए पुलिस की मुहिम जारी है। सिर्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने शिवपुरी शहर व अन्य राज्यों के 15 दिन के भीतर 11 स्मैक सप्लायरों को धर दबोचा। स्मैक कारोबार से जुड़े उक्त लोगों से 30 लाख रु. कीमत की करीब 130 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हो चुकी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को 7 लाख रु. कीमत की स्मैक के साथ गुना का तस्कर पकड़ा है। कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने बताया कि दो सप्ताह में 11 स्मैक सप्लायरों को पकड़ चुके हैं जिनसे 130 से लेकर 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक स्मैक, गांजा व हाथ भट्टी शराब को लेकर दो महीने में अपराध पंजीबद्ध कर 26 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 5 दिन में ही 10 से ज्यादा लोगों को पकड़ा जा चुका है। बता दें कि एसपी अमनसिंह राठौड़ ने 17 जुलाई से पूरे जिले में स्मैक, गांजा, अफीम, चरस आदि को लेकर मुहिम छेड़ी है। इसी कड़ी में पुलिस ने खासतौर पर स्मैक को लेकर पहले से कई गुना सख्ती बरत दी है। एसपी की निगरानी में हेल्प लाइन नंबर 7049123434 भी जारी किया है। इस नंबर पर स्मैक सप्लायरों की सूचना देते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है। यही नहीं सही सूचना देने वाले को पुलिस ने 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक का इनाम रखा है।
गुना का युवक राजमल मीणा 7 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा
सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 जुलाई की देर शाम फोरलेन बायपास के कठमई तिराहे से राजमल मीणा पुत्र हरीप्रसाद प्रसाद मीणा म निवासी ग्राम कांदाखेड़ी कुंभराज जिला गुना को पकड़ा है। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने तलाशी ली तो 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जब्त स्मैक की कीमत 7 लाख रु. आंकी जा रही है। राजमल मीणा शिवपुरी में स्मैक सप्लाई देने आया था। लेकिन पुलिस के चक्रव्यूह में फंसकर पकड़ा गया। पुलिस उक्त सप्लायर से स्मैक कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बाद में पूछताछ कर रही है।
अन्य थानों ने भी पकड़ी स्मैक
कोतवाली व करैरा की कार्रवाई से एसपी ने जिले में स्मैक को लेकर मुहिम छेड़ी है। तब से कोतवाली पुलिस लगातार दबिश देकर स्मैक सप्लायरों को दबोच रही है। कोलारस, बदरवास, पिछोर, पोहरी जैसे बड़े थाने छोड़कर अन्य थाने फिजीकल, देहात, बैराड़, अमोला, सीहौर थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर पकड़ चुकी है।
शाम कुंभराज जिला गुना के युवक को पकड़कर उसके कब्जे से 35 ग्राम स्मैक बरामद की है वही दो माह में 26 से अधिक लोगों को अवैध मादक पदार्थ क्रय-विक्रय करता पकड़ा है।
रोहित दुबे, टीआई, कोतवाली थाना शिवपुरी
Manthan News Just another WordPress site