Breaking News

साइबर ठगी का शिकार हुई छात्रा पॉलिसी भुगतान के बहाने खाते से 18 हजार रुपए निकाले

 

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युक्ति ने बताया कि मैं पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही युवती के पास अज्ञात ठग का कॉल पहुंचा। पिता की पॉलिसी पूरी (मैच्योर) होना बताया। पॉलिसी की रकम खाते में पहुंचने संबंधी मैसेज भी भेज दिए। ज्यादा राशि पहुंच जाने की बात कहकर बदमाश ने युवती को उलझा लिया और आनन फानन में 18 हजार रु. दूसरी जगह ट्रांसफर करा दिए। बैलेंस चैक करने

पर पता चला कि पॉलिसी की कोई रकम जमा नहीं हुई, बल्कि खाते से 18 हजार रु. पार हो गए। नयागांव रजौरा की युवती की पिछोर थाना पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसलिए शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार पिछोर के नयागांव गजौरा निवासी संध्या लोधी का कहना है कि मैं पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही हूं। मेरे खाते में लाडली लक्ष्मी योजना की राशि पड़ी थी। 24 जुलाई की सुबह 11 बजे एक कॉल आया और बताया कि मैं इंदौर से बात कर रहा हूं। तुम्हारे पिता की पॉलिसी पूरी हो गई है, जिसका

रिटर्न आपके खाते में जमा कर देंगे। पहली बार में 10 हजार रु. व दूसरी बार में 20 हजार रु. भेजने संबंधी मैसेज मेरे फोन पर आया। फिर उसी नंबर से कॉल आया और कहा कि तुम्हारे 12 हजार रुपए हैं। 18 हजार रु. ज्यादा ट्रांसफर हो गए हैं, तुम 18 हजार रु. दूसरे नंबर पर भेज दो। इसके बाद मेरे एसबीआई शाखा चंदेरी के खाते से 18 हजार रु. कट गए। जब मैंने अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया तो कोई रु.पया नहीं आया था, सिर्फ खाते से क्रेडिट मैसेज था। पिछोर थाने में मामले की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …