Breaking News

प्रधानमंत्री जन मन योजना आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण समय सीमा में पूरा करें, बैठक में सरपंच सचिवों को दिए निर्देश

Aug 2, 2024 @ 08:59

Shivpuri

प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासी हैं। इस अभियान की शुरुआत के साथ ही जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत लगातार काम किया जा रहा है, ताकि शासन की मंशाअनुरूप सहरिया परिवारों को भी मुख्य धारा से जोड़ा जाए।

 प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत जिले में 39 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत किए गए हैं जिन्हें सितंबर माह तक तैयार किया जाना है। कार्य की प्रगति को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंच और सचिवों को निर्देश दिए हैं। आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण सितंबर माह में पूर्ण होना है। अभी दो माह में काम पूरा करें जिससे अक्टूबर माह में लोकार्पण कर आंगनबाड़ी का संचालन हो सके। सभी इस काम को गंभीरता से लें और गुणवत्ता का भी ध्यान रहे।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …