Aug 4, 2024 @ 10:25
मेले में 5 हजार मरीजों का होगा नि:शुल्क ईलाज व ऑपरेशन
ग्वालियर। श्रद्धागुरूवाणी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, स्वास्थ्य मेले का आयोजन 5 से 13 अगस्त तक उत्सव वाटिका में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी संत गोपाल शरणं जी महाराज ने बताई। श्री महाराज जी ने बताया भागवत कथा के लिए कलश यात्रा 5 अगस्त को मांडरे की माता मंदिर से कथा स्थल तक निकलेगी। 6 से 12 अगस्त तक भागवत कथा भागवताचार्य संत गोपाल शरण महाराज द्वारा दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सुनाई जाएगी। कथा के अंतिम दिन 13 अगस्त को संत सम्मेलन, महापार्थिव पूजा , पूर्ण आहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा के दौरान यज्ञ नारायण पूजा एवं हवन आहुति प्रातः 7 से 11 बजे तक प्रतिदिन की जाएगी। साथ ही 1.25 करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, 1100 महारूद्राभिषेक 11 से 4 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा। श्री महाराज जी ने बताया कि श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का विशेष महत्व है। हर रोज महानगर के श्रद्धालु 15 लाख शिवलिंग का निर्माण करेंगे। जिनका हर रोज शाम को विसर्जन कर दिया जाएगा। वहीं साधू संतों के लिए सभी व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।
श्री महाराज जी ने सभी सनातनियों से निवेदन करते हुए कहा कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहभागिता कर धर्मलाभ प्राप्त करें। तथा धर्म कार्य के दौरान आयोजित विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में प्रथम 5 हजार रोगियों के सभी प्रकार के आपरेशन व इलाज नि:शुल्क किये जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर में बाहर से आने वाले लोगों के भोजन आवास की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। अत: ऐसे व्यक्ति जो स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है। उन्हें मेले में पहुंचा कर उनका पंजीयन करा कर नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराएं। चिकित्सा के लिए पंजीयन 6 से 12 अगस्त तक किये जायेंगे।
इस अवसर पर कथा व्यास श्री संत गोपाल शरणं जी महाराज, मुख्य यजमान मनोज शर्मा, भागवत परिक्षित हरगोविंद चौबे, विशेष सहयोगी डॉ.आर.के.एस.धाकड़, चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ.सुधीर सक्सेना, चिकित्सा सेवा सहयोगी अरविंद गोपेश्वर डंडोतिया, महारुद्राभिषेक यजमान मनु राजेश शर्मा, संयोजक प्रेम पचौरी, उप संयोजक भूपेंद्र शर्मा, संरक्षक अशोक पटसारिया, ममता कटारे, बंदना भूपेंद्र प्रेमी, रवि गौड़, रवि चौबे, शुभम चौधरी, अनीता रिछारिया प्रमुख रूप से उपस्थित रही।