इनर व्हील क्लब शिवपुरी लगातार समाजिक कार्यो में निभा रहा महती भूमिका।
इनर व्हील क्लब शिवपुरी ने किया आरएसएस के चल समारोह का स्वागत।
शिवपुरी 12 अक्टूबर 2024
इनर व्हील क्लब शिवपुरी लगातार समाजिक कार्यो में महती भूमिका अदा कर रहा है क्लब द्वारा लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे है। जिससे इनर व्हील क्लब शिवपुरी समाज में एक पहचान स्थापित कर रहा है। हर तरह के आयोजन चाहे वह धार्मिक हो या सामाजिक इनर व्हील क्लब शिवपुरी की भूमिका रहती ही है। हाल ही में शिवपुरी के बाण गंगा पर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पर इनर व्हील क्लब शिवपुरी की मेम्बर नीतू गोयल एंव संगम अग्रवाल द्वारा मंदिर पर दान पेटी एंव लोहे से बने जीने लगवाए थे जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पडे एंव मंदिर प्रांगण साफ और स्वच्छ बना रहे। साथ ही शारदीय नवरात्रि के नवमी पर महागौरी का विशेष पूजन किया एंव न्यू ब्लॉक स्थित माता पर इनर व्हील क्लब शिवपुरी द्वारा कन्याओं को कन्या भोज करा कर 100 बॉल, 100 पानी की बोटल 100 पॉप्स, पास्ता, टॉफी एंव गिफ्ट दिए सामान रखने के लिए कपडे से बना केरी बैग भी दिया गया। एंव देश के सबसे बडे सामाजिक संगठन राष्ट्रीय पोर्टल के स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गो से निकलने वाले चल समारोह का स्वागत भी इनर व्हील क्लब शिवपुरी द्वारा किया गया।
Manthan News Just another WordPress site