Breaking News

12 नबम्बर को निकलेगी भव्य मंगल प्रभातफेरी* *जगमगाती दीपमालिका से अशोक नगर में होंगे अयोध्या-वृंदावन स्वरूप के दर्शन

12 नबम्बर को निकलेगी भव्य मंगल प्रभातफेरी

जगमगाती दीपमालिका से अशोक नगर में होंगे अयोध्या-वृंदावन स्वरूप के दर्शन

तैयारियों को लेकर सम्पन्न हुई बैठक

अशोक नगर November 2, 2024 at

देव उठानी एकादशी 12 नबम्बर को अशोकनगर में भव्यता के साथ मध्य प्रदेश की सुविख्यात मंगल प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
उक्त आयोजन नगर की धार्मिक सामाजिक संस्था अक्षरपीठ शिक्षा समिति के तत्वावधान में पं. कैलाशपति नायक के नेतृत्व में 33 वर्षों से किया जा रहा है, इस वर्ष यह आयोजन अपने 34वें वर्ष में प्रवेश कर और भी अधिक भव्यता के साथ होने जा रहा है।


जिसके लिए बोहरे कॉलोनी स्थित पं. कैलाशपति नायक के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया,जहां आयोजन से संबंधित आवश्यक चर्चा की गई, अक्षर पीठ के पंडित रामचंद्र (रामजी) द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आयोजन से संबंधित तैयारी लगभग 1 महीने पूर्व से प्रारंभ कर दी गई,इस तारतम्य में तीन बार सभी कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक संपन्न हो चुकी है तथा प्रचार प्रसार संबंधी व्यवस्थाएं सोपी जा चुकी है एवं आज कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों पर पहुंचकर फ्लेक्स बैनर भी चस्पा कर दिए गए हैं, आयोजन के संबंध में युवा वर्ग में खासा उत्साह रहता है, पंडित रामचंद्र जी द्वारा बताया गया कि वाद्य यंत्र वादक दल,सुरक्षा वाहिनी,प्रसाद वितरण समिति,मंच व्यवस्था,साउंड- बिजली व्यवस्था आदि अनेक महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं से संबंधित चर्चा की गई तथा आने वाले आयोजन को और अधिक भव्यता प्रदान करने पर विचार किया गया।

Check Also

15 साल से 200 बीघा जमीन पर शेरा सरदार कर रहा था खेती प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

🔊 Listen to this शिवपुरी | जिले के कोलारस अनुभाग अंतर्गत डुमेला ग्राम में प्रशासन …