Breaking News

सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में छठ पर्व का परंपरा अनुसार किया गया आयोजन

सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में छठ पर्व का परंपरा अनुसार किया गया आयोजन
शिवपुरी- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा यूं तो बिहार और अन्य प्रदेशों में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाती है लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित सीआरपीएफ सी आई ए टी संस्थान परिसर में परंपरा अनुरूप छठ पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार प्रदेश से ताल्लुकात रखने वाले सीआईएटी के जवान संतोष ने छठ पर्व की आस्था को लेकर यहां प्राकृतिक तालाब के रूप में एक जल कुंभ बनाया और उसमें विधि अनुसार सपत्निक शामिल होकर सूर्यास्त के बाद अलसुबह सूर्योदय के समय अद्र्व दिया गया और इस तरह छठ पर्व पर मनाया। इस अवसर पर संस्थान के अन्य जवान जो छठ पूजा में अपनी आस्था रखते है उनके द्वारा भी इस पूजा में भाग लिया गया। छठ पूजा को लेकर संस्थान परिसर में भी ही विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई और इस दौरान इस पूजा का अन्य अधिकारी-कर्मचारियों व जवानों के परिजनों ने सामूहिक रूप से पूजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस धर्म-आस्था से जुड़े आयोजन में सहभागिता प्रदान की और सभी छठ पूजा की बधाईयां दी

Check Also

पर्यटन विभाग के होटलों के मेन्यू में शामिल करें कोदो-कुटकी के व्यंजन

🔊 Listen to this पर्यटन विभाग के होटलों के मेन्यू में शामिल करें कोदो-कुटकी के …