Breaking News

समुदाय की सोच को बदलने का कार्य कर रही है मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं -नेहा अमित यादव

समुदाय की सोच को बदलने का कार्य कर रही है मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं -नेहा अमित यादव

सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार व क्रियान्वयन में आप सभी लोग ग्राम एवं पंचायत स्तर परिषद के साथ जुड़कर जन समुदाय की सोच को बदलने का कार्य कर रहे हैं यह बात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शिवपुरी की समृद्धि योजना अंतर्गत हार्टफूलनेस ध्यान केंद्र में आयोजित नवांकुर संस्थाओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव ने कहीं उन्होंने संस्था प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लोगों के जीवन को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए बहुत तेजी से कार्य कर रही है हमें भी नवीन तकनीकियों को सीखने की आवश्यकता है सत्र को संबोधित करते हुए संभागीय समन्वय श्री सुशील बरुआ जी ने सभी साथियों को अपने कार्यों से प्रशिक्षण की उपयोगिता सिद्ध करने की बात कही प्रशिक्षण हमें हमारे कार्यों में दक्षता प्रदान करते हैं
हार्टफुलनेस संस्था की जिला समन्वयक सुश्री जया शर्मा ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि मैं परिषद के कार्यों से विगत 3 वर्षों से जुड़ी हूं आपने जिस ऊर्जा के साथ हमें सहयोग प्रदान किया वह आपकी कार्यों की स्वीकारता को रेखांकित करती है आप इसी ऊर्जा व उत्साह के साथ निरंतर समाज कल्याण में सक्रियता से कार्य करते रहे परिषद की जिला समन्वयक डॉक्टर रीना शर्मा द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा व उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा की गई प्रशिक्षण की प्रथम दिवस में श्री सुशील वरुआजी द्वारा आदर्श ग्राम की संकल्पना पर प्रशिक्षण समूह प्रस्तुतीकरण के द्वारा किया गया द्वितीय सत्र में संचार कौशल नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व विकास पर सुश्री जया शर्मा जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एम आई एस पर डाटा फीडिंग के बारे में श्रीमती भव्य ज्योति शर्मा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया एवं सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग के बारे में श्रीमती प्रियंका शर्मा द्वारा बताया गया नवाअंकुर संस्थाओं के बेहतर कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक उपायों पर चर्चा ,योजना निर्माण अपेक्षाएं के बारे में श्रीमती रेखा श्रीवास्तव एवं श्री देवी शंकर शर्मा जी द्वारा समूह चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी गई प्रशिक्षण में शिवपुरी जिले के आठ विकासखंड की 40 नव अंकुर संस्थाएं द्वारा भाग लिया गया एवं समस्त विकासखंडसमन्वयक एवं कार्यालय स्टाफ व्यवस्थाओं के सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे ।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …