शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी , जांच में जुटी पुलिस एसपी डीआईजी मौके पर
शिवपुरी एमपी शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी , जांच में जुटी पुलिस एसपी डीआईजी मौके पर शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में रविवार रात हुए त्रि-हत्या (ट्रिपल मर्डर) से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में सीताराम लोधी (75), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70), और उनकी पड़ोसी सूरज बाई (65) शामिल हैं। सीताराम और उनकी पत्नी के शव उनके घर में मिले, जबकि सूरज बाई की लाश उनके घर से बरामद हुई। वाईट दिनेश लोधी मृतक का भतीजा सीताराम के भतीजे, दिनेश लोधी ने बताया कि उनके दादा की शारीरिक स्थिति खराब थी, इसलिए यह आत्महत्या नहीं हो सकती, बल्कि यह हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हो सकती है। साथ ही, घर से जेवरात और पैसे चोरी होने का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या के कारण और हत्यारे की पहचान अभी तक साफ नहीं हो पाई है। अमित सांधी डीआईजी ग्वालियर डीआईजी अमित सांघी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक सनसनीखेज हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया है, और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।