Jan 4, 2025 at 16:30
शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब बनाने और परिवहन करने वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, थाना करैरा क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 80 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब को जप्त कर आरोपी अरविंद रावत को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के दिशा-निर्देशों के तहत अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन और अवैध शराब के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इस संदर्भ में, अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचित किया गया था कि एक व्यक्ति बांसगढ तालाब के पास दो प्लास्टिक की सफेद कैनो में अवैध शराब रखे हुए है। जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना नाम अरविंद पुत्र लखन सिंह रावत बताया एवं उसके कब्जे से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस शराब की बाजार में कीमत लगभग 16 हजार रुपये है।
आरोपी के खिलाफ थाना करैरा पर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई कर रहे थे, जिसमें सउनि पुष्पेंद्र चौहान, प्रआर 689 बीरेन्द्र कुमार, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम और आर सुरेन्द्र रावत शामिल रहे।
पुलिस की ये कार्रवाइयां न केवल अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ होगी, बल्कि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी। पुलिस विभाग की ओर से इस तरह की कार्यवाहियों को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया गया है।