Jan 4, 2025 at 6:37
शिवपुरी: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहनिवास में एक दबंगो ने दो पुराने मंदिरों पर कब्ज़ा कर लिया। इस घटना के खिलाफ ग्रामीणों ने आज सिटी कोतवाली में एक साथ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सिंहनिवास के जाटव मोहल्ले में श्री कबीरदास जी माताजी का मंदिर वर्षों से बना हुआ था, जहाँ कबीर मंडल द्वारा भजन संध्या के कार्यक्रम होते थे। माता के मंदिर पर हर रोज पूजा अर्चना की जाती थी। लेकिन कुछ दबंग व्यक्तियों, जिनमें प्रहलाद, रमिस्वरूप, भारत, लखन, राजू जाटव और उनके परिजन संजय जाटव एवं वीरू जाटव शामिल हैं, ने इन मंदिरों को तोड़कर खुद का मकान बनाने की कोशिश की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इन दबंगों ने मंदिर के सामान को भी अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा, गांव के प्राचीन कुएं का रास्ता भी रोक दिया गया है, जिससे सभी ग्रामीणों को पानी भरने में कठिनाई हो रही है। कुएं की स्थिति यह है कि अब वहां निर्माण कार्य भी संभव नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीणों ने कोतवाली जाकर स्थानीय प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी धार्मिक और सामाजिक भावनाओं की रक्षा की जा सके। इस मामले में क्या कार्रवाई होती है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।