Breaking News

28वां जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न

Jan 4, 2025 at 07:02

शिवपुरी, संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार वर्ष 2024 का 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार पंच-प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। इस अभियान के तहत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन गतदिवस श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कौरव ने भाग लिया और युवा प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उत्सव में कई विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर चयनित प्रतिभागियों को संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रतिभागियों ने संभाग स्तर पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किए हैं। अमन धाकड़ एवं नमन विचपुरिया ने विज्ञान मेला में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा, हैप्पीडेज स्कूल ने लोक गायन में द्वितीय, लोकनृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में जतिन शर्मा और कहानी लेखन में कु. चंचल गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि अनस उल खान ने पेंटिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विशेष रूप से, अमन धाकड़ एवं नमन विचपुरिया जोकि इंजिनियरिंग कॉलेज सतनवाड़ा के छात्र हैं, वे राज्य स्तर के लिए शिवपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह दोनों युवा 6 जनवरी को भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन करेंगे।

इन प्रतिभागियों की मेहनत और उत्कृष्टता ने न केवल उन्हें व्यक्तिगत पहचान दिलाई है, बल्कि जिले और राज्य का गौरव भी बढ़ाया है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …