Breaking News

शिवपुरी जिले में शराब की दुकान के खिलाफ युवक की शिकायत पर प्रशासन की निष्क्रियता सवालों के घेरे में

Jan 4, 2025 at 07:03

शिवपुरी जिले में शराब की दुकान के खिलाफ युवक की शिकायत पर प्रशासन की निष्क्रियता सवालों के घेरे में

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में एक युवक अर्जुन लोधी ने स्थानीय शराब की दुकान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। अर्जुन ने बताया कि सिरसौद चौराहे पर स्थित एक शराब की दुकान पर उसे तयशुदा रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची गई। इसके अतिरिक्त, दुकान में न तो कोई रेट लिस्ट थी और न ही दुकानदार का नाम या लाइसेंस का कोई प्रमाण उपलब्ध था।

इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अर्जुन ने पहले सिरसौद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां पर उसकी बातों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने फिर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की। लेकिन अर्जुन का आरोप है कि उसकी यह शिकायत बिना उसकी सहमति से बंद कर दी गई, जबकि उसने शराब की अवैध बिक्री और मिलावट के बारे में जानकारी दी थी।

अर्जुन के अनुसार, दुकानदार ने उसे बताया कि वे अमोला थाना प्रभारी और आबकारी विभाग को कमीशन देते हैं, जिसके चलते वे बिना किसी रोक-टोक के अधिक कीमत पर शराब बेचने का साहस जुटा रहे हैं।

यह मामला न केवल स्थानीय प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे सामान्य उपभोक्ताओं को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि संबंधित विभाग इस स्थिति को गंभीरता से ले और उचित कार्रवाई करें, ताकि स्थानीय लोगों को भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …