Jan 6, 2025 at 11:02
शिवपुरी में अवैध उत्खनन और लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़
शिवपुरी के नरवर थाना क्षेत्र में माइनिंग विभाग ने अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में की गई छापेमारी में एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि नरवर क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है। इसके बाद, कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को थाने में खड़ा किया गया।
पकड़ी गई जेसीबी भीमपुर के सरपंच नारायण बघेल की है। इसके साथ ही, लकड़ी तस्करी के एक मामले में ट्रक चालक साजिद अली को गिरफ्तार किया गया, जिसके ट्रक से अवैध खैर की लकड़ी बरामद हुई। वन विभाग ने इस संबंध में कार्रवाई की है और गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच जारी है। अधिकारियों का मानना है कि यह एक अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह हो सकता है।