**चिलावद में महिला दंपति की SP से शिकायत: बड़े भाई पर घर में मारपीट कर भागने का आरोप**
शिवपुरी: सोमवार को जसवंत स्वर्गीय खेरा कुशवाह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। जसवंत, जो तेंदुआ थाना क्षेत्र के **चिलावद** गांव का निवासी है, ने अपने बड़े भाई धनीराम कुशवाह पर आरोप लगाया है कि उसने उन्हें और उनकी पत्नी को घर में मारपीट कर बाहर निकाल दिया और उनके मकान के हिस्से पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
जसवंत ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि उनका एक पैत्रिक मकान है जिसमें वे और उनका भाई अलग-अलग कमरों में निवास कर रहे थे। हाल ही में धनीराम कुशवाह ने जसवंत और उसकी पत्नी पर मारपीट की और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। जसवंत ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में तेंदुआ थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
जसवंत ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि उनके बड़े भाई धनीराम के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें उनके हिस्से का मकान लौटाया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन उनकी शिकायत पर ध्यान देगा और न्याय प्रदान करेगा।