**शिवपुरी कोलारस: 11 साल का छात्र अनिल जाटव लापता, तलाश जारी**
शिवपुरी: कोलारस के पराई की पौर में रहने वाला 11 साल का छात्र अनिल जाटव रविवार को खेलते-खेलते लापता हो गया। उसके परिजनों के अनुसार, अनिल अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था, जब दोपहर 12 बजे अचानक गायब हो गया।
अनिल, जो 5वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है, के पिता कस्तूर जाटव ने बताया कि रविवार को अपराह्न में उन्होंने अनिल को काफी देर तक ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल ने खेल में किसी दूसरे बच्चे को पत्थर मारा था, जिसके बाद वह डांट के डर से वहां से भाग गया। उसके लापता होने की शिकायत परिजनों ने कोलारस थाने में दर्ज कराई है।
परिजनों और पुलिस द्वारा लगातार अनिल की खोज की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और सभी संभावित स्थलों की तलाशी ली जा रही है। इस घटना ने मोहल्ले में चिंता का माहौल बना दिया है।
लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को भी अनिल के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया पुलिस या परिजनों से संपर्क करें।