Breaking News

कार्रवाई के विरोध में पटवारियों का कलेक्टर को ज्ञापन: अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

Jan 6, 2025 at 09:19

कार्रवाई के विरोध में पटवारियों का कलेक्टर को ज्ञापन: अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

 

शिवपुरी में राजस्व अभियान 3.0 के तहत पोर्टल के उपयोग में आ रही कठिनाइयों के खिलाफ पटवारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। पटवारियों ने बताया कि पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण उन्हें काम करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते कई पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

 

प्रांतीय पटवारी संघ के सदस्य ज्ञापन में यह मांग कर रहे हैं कि जिन पटवारियों पर कार्रवाई की गई है, उन्हें तत्काल निरस्त किया जाए। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें दो दिन के भीतर पूरी नहीं की गईं, तो वे 8 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

 

पटवारियों ने बताया कि वे अपने क्षेत्रों में कैंप लगाकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन जीआईएस सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याओं के चलते केवल एक या दो प्रकरणों पर ही कार्य हो पा रहा है। इसके कारण नक्शे भी गलत अपलोड हो रहे हैं।

 

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अब तक शिवपुरी तहसील के 46 पटवारियों को आरोप पत्र और पिछोर के 35 पटवारियों को नोटिस दिए जा चुके हैं, जिससे नाराज पटवारियों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हड़ताल की चेतावनी दी है। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो आगामी दिनों में पटवारियों की गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …