Breaking News

सेना प्रमुख का दावा – बालाकोट के बाद युद्ध के लिए तैयार थी भारतीय सेना

सेना प्रमुख का दावा – बालाकोट के बाद युद्ध के लिए तैयार थी भारतीय सेना

पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था।
नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बड़ा खुलासा किया है। पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, सेना प्रमुख रावत ने कहा है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेनाएं पाकिस्तान के साथ युद्ध को लेकर पूरी तरह तैयार थीं। सेना प्रमुख ने यह बात सरकार को भी बता दी थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेना प्रमुख के मुताबिक, भारतीय सेना मन बना चुकी थी कि इस बार पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन को सबक सिखाया जाए।
पाकिस्तान को सबक सिखाने का यह था प्लान
सेना प्रमुख ने सरकार के सामने यह विकल्प भी रखा था कि पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमले किए जाएं और उसे पुलवामा हमले का सबक सिखाया जाए।
बता दें, उरी आतंकी हमले के बाद सेना ने 11,000 करोड़ रुपए के आधुनिक हथियार और गोलीबारूद खरीदे हैं। इस तरह के ऑर्डर के 95 फीसदी असलाह की आपूर्ति हो चुकी है।

Check Also

शिवपुरी बस टर्मिनल पर चोरी की घटना, CCTV में कैद हुए चोर

🔊 Listen to this शिवपुरी बस टर्मिनल पर चोरी की घटना, CCTV में कैद हुए …