शिवपुरी कोलारस थाना क्षेत्र के भटौआ गांव की 23 वर्षीय मीना जाटव ने दहेज के लिए प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। मीना की शादी साल 2020 में मुरैना के बदरपुरा के रहने वाले आकाश जाटव से हुई थी। प्रारंभ में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन जनवरी 2021 से पति और ससुरालियों ने दहेज में कार और पांच लाख रुपए की मांग शुरू कर दी।
मीना ने बताया कि शादी के बाद करीब छह महीनों तक ससुराल में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति आकाश, सास कलाबाई जाटव और जेठानी पूनम जाटव ने उसकी मांगों को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मीना ने यह भी कहा कि जब वह ससुराल में परेशान होकर अपने मायके चली आई, तो मायके के लोगों की समझाईश पर कुछ समय बाद पति ने उसे वापस ससुराल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन समस्या तब भी हल नहीं हुई और पुनः वही दहेज की मांगें शुरू हो गईं।
मीना ने आगे बताया कि अक्टूबर में वे फिर से दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे, जिसके बाद उन्होंने कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मीना की शिकायत पर मुरैना के आकाश, उसकी सास कलाबाई और जेठानी पूनम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह मामला एक बार फिर से दहेज प्रथा के खिलाफ संघर्ष और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठााने की आवश्यकता को उजागर करता है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।