Jan 7, 2025 at 12:45
शिवपुरी: कमलागंज का निवासी युवा पावरलिफ्टर अमृतांश पाराशर ने जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 5 जनवरी 2025 को शिवपुरी के वन विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में अमृतांश ने 435 किलो वजन उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
अमृतांश, जो जय किशोर पाराशर के पुत्र हैं, ने पहले भी दो बार जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीते हैं। हालांकि, कुछ व्यक्तिगत कारणों से वह स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए थे। लेकिन इस बार वे अपनी पूरी तैयारी के साथ स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं, और वे आश्वस्त हैं कि वे सफलता प्राप्त करेंगे
अपनी जीत के बारे में अमृतांश ने कहा, “मैं अपने माता-पिता और सभी समर्थकों का आभारी हूं। मेरी मेहनत का फल अब सामने आ रहा है, और मेरा लक्ष्य है कि स्टेट लेवल प्रतियोगिता में मैं गोल्ड मेडल जीतकर शिवपुरी का नाम रोशन कर सकूं।”