Jan 7, 2025 at 07:01
शिवपुरी में शिक्षक के घर पर चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुआ लम्हा
शिवपुरी के कोलारस में सोमवार रात एक शासकीय शिक्षक के घर पर चोरी करने आए दो चोरों की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। चोरों ने पहले घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने का प्रयास किया, जिसका पूरा दृश्य एक कैमरे में कैद हो गया।
रामराई गांव के स्कूल में कार्यरत शासकीय शिक्षक श्रीलाल जाटव ने बताया कि रात के करीब दो बजे, दो संदिग्ध उनकी कार को चुराने के इरादे से पहुंचे। जैसे ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को देखा, उन्होंने उन्हें तोड़ने की कोशिश की। हालांकि, कैमरे की ऊंचाई के कारण वे सफल नहीं हो सके, लेकिन उनमें से एक कैमरे की केबल को काटने में सफल रहे।
चोरों के इस कृत्य की सूचना जागते ही घर के सदस्यों ने शोर मचाया, जिससे दोनों चोर मौके से भाग निकले। इस घटना के बाद शिक्षक श्रीलाल जाटव ने कोलारस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
Manthan News Just another WordPress site