Breaking News

करोड़ों की ज़मीन का फर्जी एग्रीमेंट बेचने का प्रयास DM से की शिकायत

Jan 7, 2025 at 07:04

करोड़ों की ज़मीन का फर्जी एग्रीमेंट बेचने का प्रयास DM से की शिकायत

शहर के नमो नगर में तीन बीघा जमीन का फर्जी एग्रीमेंट तैयार करने का मामला सामने आया है। राकेश कुशवाह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता सूखा कुशवाह की 8 बीघा कृषि भूमि ग्राम बछोरा में है, जिसमें से तीन बीघा जमीन का एग्रीमेंट धर्मेंद्र जाटव नामक व्यक्ति ने तैयार करवाया है।

यह एग्रीमेंट राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के नोटरी कार्यालय में 16 दिसंबर 2024 को तैयार किया गया है, जिसमें राकेश के पिता का फर्जी फोटो और अंगूठे का निशान लगाया गया है। राकेश ने यह स्पष्ट किया कि उनके पिता धर्मेंद्र जाटव नाम के व्यक्ति को नहीं जानते।

एग्रीमेंट के गवाहों में संजय शर्मा और हिरदेश बड़ोनिया का नाम शामिल है, जिन्होंने मिलकर इस भूमि को हड़पने का प्रयास किया है। राकेश के अनुसार, इस फर्जी एग्रीमेंट में तीन बीघा ज़मीन की कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपये बताई गई है और 10 लाख 1 हजार रुपये एडवांस लेने का भी उल्लेख है, जबकि उनके पिता ने ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं बनवाया है और न ही किसी प्रकार की राशि ली है।

इस मामले की शिकायत राकेश ने कलेक्टर जनसुनवाई में की है, ताकि न्याय मिल सके और इस फर्जी प्रक्रिया के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह घटना ज़मीन के अधिकार और धोखाधड़ी के मामलों में गंभीरता को दर्शाती है, जिसके खिलाफ उचित कार्रवाई आवश्यक है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …