Breaking News

शिवपुरी में 16 साल के किशोर का शव फांसी पर लटका मिला

Jan 7, 2025 at 07:05

शिवपुरी, मध्य प्रदेश**: इंदार थाना क्षेत्र के कुटवारा गांव में सोमवार शाम एक 16 वर्षीय किशोर, सागर लोधी, का शव उसके घर के कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या के रूप में मान रही है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

सागर लोधी, जो 9वीं कक्षा का छात्र था, सोमवार शाम को क्रिकेट खेलने के बाद घर लौटा था। इस बीच, सागर के माता-पिता पड़ोसी गांव में एक शोक सभा में शामिल होने गए हुए थे। जब सोमवार शाम को घर के अन्य बच्चे उसे फांसी पर लटका हुआ देखा, तो उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचित किया।

इस घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। परिजनों के लिए भी यह स्थिति बेहद दुखद है, क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि सागर ने ऐसा क्यों किया।

इंदार थाना प्रभारी, दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …