Breaking News

खून पसीने से जोडा शादी के लिए पैसा, पुत्री की शादी पर नहीं दे रही बैंक, दर-दर भटक रहा पिता


 
शिवपुरी जिले के बडौदी के रहने वाले एक पिता की परेशानी ने सबका दिल छू लिया है। वह अपनी खून पसीने की कमाई को बैंक से वापस मांगने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। उनकी बेटी की शादी नजदीक है, लेकिन समय पर पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जिससे वह गहरे चिंता में हैं।

पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए एक-एक रुपए बहुत मेहनत से जुटाए थे। लेकिन अब, शादी की तारीख करीब आने पर बैंक ने पैसे देने से मना कर दिया है। इस गंभीर मसले से संबंधित उनकी शिकायत मंगलवार को शिवपुरी के डीएम कार्यालय पर भी की गई, जहां उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी।

पिता की बेटी, शालिनी कसेरा, ने डीएम को एक आवेदन दिया है। उन्होंने अपनी माता श्रीमती कल्पना कसेरा एवं बुआ जी श्रीमती रेखा वर्मा के साथ मिलकर बैंक से अनुरोध किया है कि उनकी एफ.डी. की राशि जल्दी ट्रांसफर की जाए, ताकि उनकी बेटी की शादी 6 फरवरी 2025 को धूमधाम से हो सके। आवेदन में कहा गया है कि प्रार्थिया के पास इस एफ.डी. राशि के अलावा