शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकवासा हाईवे पर एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद हाईवे एम्बुलेंस चालक बलवीर पाल ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना के अनुसार, बलवीर पाल ने बताया कि उन्हें लुकवासा हाईवे पर एक बाइक चालक के घायल होने की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि 60 वर्षीय हरवीर रघुवंशी सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। उन्होंने तुरंत घायल को एम्बुलेंस में लादकर जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
घटनास्थल पर पुलिस और परिजनों की भीड़ जमा हो गई, और परिजनों ने अस्पताल पहुँचकर घायल की स्थिति के बारे में जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है ताकि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
Manthan News Just another WordPress site