शिवपुरी में भाजपा जिला अध्यक्ष का पद संभालने के बाद जसवंत जाटव अपने गृह निवास नरवर पहुंचे, जहां क्षेत्र के जाटव समाज और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। जसवंत जाटव के नरवर और मगरौनी पहुंचते ही उनके चाहने वालों में खुशी का माहौल बना और जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर जाटव के स्वागत के लिए गानों और बाजे का दौर चला। जेसीबी मशीन के ऊपर से उन पर पुष्प बरसाए गए और कुछ स्थानों पर छतों से भी फूलों की बारिश की गई। जसवंत जाटव के करीबी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सगीर खान ने उनकी लड्डुओं से तौला गया, जिससे समारोह की भव्यता और बढ़ गई।
नगरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर फूलमालाएं, शॉल, नारियल देकर उनका स्वागत किया और कहीं-कहीं आतिशबाजी के साथ फलों से भी उन्हें तोला गया। जाटव समाज और उनके चाहने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जो इस उत्तम स्वागत का साक्षी बना।
जसवंत जाटव ने मंच पर अपने संबोधन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और बाबा अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए क्षेत्र के लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।
