हवाई पट्टी पर बाइक सवार दो भाईयों का भयानक एक्सीडेंट
*शिवपुरी: देहात थाना क्षेत्र में हुई घटना, इलाज जारी*
शिवपुरी जिले के निवासी नीरज धाकड़ (25 साल) और उनके छोटे भाई का एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है। दोनों भाई बाइक पर सवार होकर शिवपुरी फसल की दवाई लेने के लिए जा रहे थे, जब यह हादसा हवाई पट्टी के पास हुआ।
घटना की जानकारी देते हुए विक्रम धाकड़ ने बताया कि नीरज और उनके छोटे भाई का एक्सीडेंट अचानक हुआ। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उनके उपचार की प्रक्रिया जारी है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एक्सीडेंट कैसे हुआ। पुलिस और संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं ताकि जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। परिवार में चिंता का माहौल है और सभी उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
