Breaking News

सत्ता पक्ष के संरक्षण में अवैध रेत उत्खनन जारी, पूर्व विधायक ने उठाए सवाल



शिवपुरी जिले के करेरा से पूर्व विधायक प्रगीलाल जाटव ने बुधवार को शिवपुरी कलेक्ट ऑफिस पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन के मामले में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष के संरक्षण में आम लोगों की फसलों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है, क्योंकि बड़े डंपर खेतों  से गुजरते हैं, जिससे फसलें नष्ट हो रही हैं।

जाटव ने कहा कि करेरा क्षेत्र में केवल एक जगह पर रेत का टेंडर दिया जाता है, और उसी के नाम पर छोटी नदियों से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर उन लोगों को ही मिलते हैं, जो इस अवैध व्यवसाय में शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग निर्माण के लिए रेत लेकर जाते  हैं, उनसे ₹2000 का टोकन लिया जा रहा है।

पूर्व विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि रेत उत्खनन करने वाली कंपनी अवैध रूप से काम कर रही है और सत्ता के लोगों पर गंभीर दावे किए। इस सिलसिले में यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इन आरोपों पर कड़ी कार्रवाई करेगा या यह अवैध कारोबार इसी प्रकार जारी रहेगा।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि माइनिंग विभाग को इस मामले में जांच करनी चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि कौन सी कंपनी अवैध रेत उत्खनन कर रही है और किसके संरक्षण में यह कार्य हो रहा है। यह मामला शिवपुरी के प्रशासन और संबंधित विभागों के लिए एक गंभीर चुनौती है,