शिवपुरी में खनिज विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है, जिसमें 300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 1 करोड़ 6 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास के अनुसार, पिछले 9 महीनों में 190 अवैध परिवहन, 42 अवैध खनन और 80 अवैध भंडारण के मामले खोजे गए हैं।

इस अभियान में विभाग ने 16 जेसीबी, 2 पोकलेन, 90 से अधिक डंपर, हाइवा और 130 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। इसके साथ ही, 4-5 पनडुब्बी को भी नष्ट किया गया। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि यह सभी कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशों के अनुसार की गई है। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी कुछ मामले कलेक्ट्रेट में विचाराधीन हैं जहाँ जुर्माने की कार्रवाई की जानी बाकी है।
Manthan News Just another WordPress site