शिवपुरी के भुजरिया तालाब में इन दिनों मगरमच्छों का एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला है, जहां वे धूप सेकते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई मगरमच्छ तालाब के किनारे बैठे हुए धूप का आनंद ले रहे हैं।

भुजरिया तालाब में सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं, जो अक्सर तालाब के किनारे पर आ जाते हैं। बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे इन मगरमच्छों का वीडियो सबसे पहले साझा किया गया, जिसने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा। इस प्रकार के दृश्य न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोमांचकारी हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों की महत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक हैं।