Mar 1, 2025 at 15:37
गुना बाईपास खाना खजाना ढाबा के सामने तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर,मौके से हुआ फरार
गुना बाईपास स्थित खाना खजाना ढाबा एक गंभीर सड़क हादसा शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे हुआ। तेज रफ्तार कार, जिसका नंबर MP 07 ZC 5465 है, ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल होते युवक का नाम आकाश जाटव है, जो डोगर का निवासी है।
वह अपने चाचा के घर से पैसे लेने के लिए जा रहा था, जब यह दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जांच की जा रही है ताकि इस हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।