Mar 1, 2025 at 15:38
सड़क पार करते समय महाकुंभ से लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज जारी
शिवपुरी: जिले के भदौरा निवासी 70 वर्षीय महिला मुन्नी धाकड़ कुंभ से लौटते समय एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं। शुक्रवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, मुन्नी अपने बेटे संतोष धाकड़, बहू और दो पोते-पोतियों के साथ प्रयागराज कुंभ से वापस आ रही थीं। बदरवास के पास बस रुकी थी, और जब संतोष धाकड़ बस से उतर कर बाहर चले गए, तो काफी देर तक जब वे लौटकर नहीं आए, तब बस के स्टाफ ने मुन्नी को भी बस से उतार दिया। इस दौरान, जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंचे डायल 100 के आरक्षक नीरज ओझा और पायलट हर्षवर्धन भार्गव ने तुरंत घायल मुन्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास में भर्ती कराया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, बाद में उन्हें गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि मुन्नी के पति रामकिशन धाकड़ का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार की कामना की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।