Mar 1, 2025 at 15:39
शिवपुरी: पति-पत्नी के विवाद के बाद युवक ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया
भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीखुर्द में एक 24 वर्षीय युवक, इंद्रपाल जाटव, ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में आकर सरसों में डालने वाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया।
मामले की जानकारी के अनुसार, इंद्रपाल का अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने यह गंभीर कदम उठाया। परिजनों ने उसे तुरंत खोड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया गया।
वर्तमान में इंद्रपाल आईसीयू वॉर्ड में उपचाराधीन है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।