Breaking News

NH 27 पर अमोला सिंध पुल के पास दो बसों की टक्कर, यात्री सुरक्षित

March 2, 2025 at 10:05 am

NH 27 पर अमोला सिंध पुल के पास दो बसों की टक्कर, यात्री सुरक्षित

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में स्थित NH-27 पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। अमोला सिंध पुल के पास एक बस, जो आगे चल रही थी, अचानक पीछे आ रही दूसरी बस से टकरा गई। दोनों बसें शिवपुरी की ओर जा रही थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टक्कर की वजह संभवतः पीछे की बस के चालक द्वारा समय पर ब्रेक न लगाने की वजह से हुई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में दोनों बसों में बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे।

 

हालांकि, इस टक्कर के परिणामस्वरूप बसों के आगे और पीछे के हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के चलते कुछ समय के लिए NH-27 पर यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया।

 

यह घटना सुबह 6 बजे के करीब घटित हुई और इस संबंध में जानकारी मीडिया को दी गई।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को शिवपुरी में माधव नेशनल पार्क में 1 बाघ छोड़ेंगे और टाइगर रिजर्व की घोषणा

🔊 Listen to this माधव नेशनल पार्क, जो मध्य प्रदेश में स्थित है, अब प्रदेश …