March 2, 2025 at 10:05 am
NH 27 पर अमोला सिंध पुल के पास दो बसों की टक्कर, यात्री सुरक्षित
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में स्थित NH-27 पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। अमोला सिंध पुल के पास एक बस, जो आगे चल रही थी, अचानक पीछे आ रही दूसरी बस से टकरा गई। दोनों बसें शिवपुरी की ओर जा रही थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टक्कर की वजह संभवतः पीछे की बस के चालक द्वारा समय पर ब्रेक न लगाने की वजह से हुई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में दोनों बसों में बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे।
हालांकि, इस टक्कर के परिणामस्वरूप बसों के आगे और पीछे के हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के चलते कुछ समय के लिए NH-27 पर यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया।
यह घटना सुबह 6 बजे के करीब घटित हुई और इस संबंध में जानकारी मीडिया को दी गई।