Breaking News

पिछोर और खनियांधाना में सायबर ठगी से प्रभावित दुकानदारों की संख्या में इजाफा, यू.पी.आई. ठगी से दुकानदारों का आर्थिक नुकसान, होल्ड में फंसे खाते

March 2, 2025 at 10:06 am

पिछोर और खनियांधाना में सायबर ठगी से प्रभावित दुकानदारों की संख्या में इजाफा, यू.पी.आई. ठगी से दुकानदारों का आर्थिक नुकसान, होल्ड में फंसे खाते

हालिया रिपोर्टों के अनुसार, यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) भुगतान से जुड़े धोखाधड़ी के मामले ने छोटे दुकानदारों को गंभीर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। पिछले एक साल में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं, जिनमें ग्राहकों ने दुकानदारों से सामान खरीदने के बाद पैसे का भुगतान करने के लिए फोन-पे जैसे एप्स का इस्तेमाल किया, लेकिन उन लेन-देन में सायबर फ्रॉड की राशि शामिल थी। नतीजतन, दुकानदारों के बैंक खातों को होल्ड पर डाल दिया गया और उनका खुद का पैसा भी फंस गया।

**पिछोर और खनियांधाना क्षेत्र में सक्रिय सायबर ठग**

पिछोर और खनियांधाना क्षेत्रों में सायबर ठगों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। इन ठगों ने ग्राहकों को धोखा देकर दुकानदारों के खातों में अवैध तरीके से पैसे ट्रांसफर कर दिए। मामलों की गंभीरता को देखते हुए कई दुकानदारों ने अपनी सेवाओं से यूपीआई भुगतान लेना पूरी तरह से बंद कर दिया है और अब केवल नकद लेनदेन पर निर्भर हो रहे हैं।

**दुकानदारों के प्रत्यक्ष अनुभव**

1. **आशीष जैन** – मुहारीकलां स्थित किराना दुकान के मालिक आशीष जैन ने बताया कि उनके खाते में 16,500 रुपये फंस गए हैं। उन्होंने यूपीआई से पेमेंट लेना बंद कर दिया है और अब केवल कैश में ही लेन-देन कर रहे हैं।

2. **जितेंद्र साहू** – मुहारीकलां के एक अन्य किराना दुकानदार, जितेंद्र, ने कहा कि उनके खाते पर पिछले साल और एक महीने पहले दो बार होल्ड लगाया गया है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है और अब वह कैश पेमेंट ही स्वीकार कर रहे हैं।

3. **खानियांधाना में होटल संचालक** – एक होटल मालिक ने बताया कि उनके खाते में 11,000 रुपये सायबर फ्रॉड के तहत होल्ड कर दिए गए थे, जिसके कारण उन्होंने यूपीआई से भुगतान लेना बंद कर दिया है।

4. **अरविंद लोधी** – मुहारीगांव के अरविंद लोधी ने 70,000 रुपये के नुकसान का सामना किया है, जिनमें से 40,000 रुपये सायबर फ्रॉड की वजह से फंसे हुए हैं।

**शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़**

इस संदर्भ में, पुलिस ने सभी प्रभावित दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें दर्ज करें ताकि मामले की जांच की जा सके। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि जिन्हें भी नुकसान हुआ है, वे आकर शिकायत करें। पुलिस इस मामले की गंभीरता को समझती है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।


इस प्रकार की घटनाएं उन छोटे दुकानदारों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं, जो डिजिटल लेन-देन के माध्यम से अपने व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं। आवश्यक है कि ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए, और ठगों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Check Also

शिवपुरी में कांग्रेस ने नपा अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग; आरोप, बेटे ने शादी का झांसा देकर किया यौन उत्पीड़न

🔊 Listen to this शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र रजत शर्मा पर …