शिवपुरी में कर्ज में दबे दो भाइयों ने अलग-अलग स्थान पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
Mar 2, 2025 at 06:06
*शिवपुरी*: फतेहपुर क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी में रहने वाले दो सगे भाइयों ने आत्महत्या कर ली है। दोनों भाइयों के शव अलग-अलग स्थानों पर बरामद किए गए हैं। नंदकिशोर यादव, का शव शनिवार को श्योपुर जिले के देवरी के जंगल में मिला, जबकि बड़े भाई, राम भरत यादव, का शव रविवार को शिवपुरी जिले के गोपालपुर के जंगल में पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
सूत्रों के अनुसार, बड़े भाई को जब यह जानकारी मिली कि उसके छोटे भाई ने देवी जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, तो उसने भी आर्थिक परेशानी के चलते गोपालपुर के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में कुल छह भाई हैं, जिसमें नंदकिशोर सबसे बड़े हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों भाई ट्रक चलाने का कार्य करते थे और उनके पास छह ट्रक थे। लेकिन बढ़ते कर्ज के कारण उन्हें दो ट्रक बेचने पड़े थे, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए थे। इस स्थिति के कारण तनाव और चिंता के चलते उन्होंने यह भीषण कदम उठाया।
गोपालपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि दोनों भाइयों की आत्महत्या की घटनाएँ उनके आर्थिक दबाव को दर्शाती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सके। बड़े भाई के दो बच्चे हैं और छोटे भाई का एक बच्चा है, जो अब अनाथ हो गए हैं।