फसल देखने खेत में घुसा किसान सामने आया 8 फीट लंबा मगरमच्छ,
Mar 2, 2025 at 07:40
शिवपुरी जिले के कनेरा-कनेरी गांव में एक अनोखी घटना घटी, जब एक किसान ने अपने खेत में एक आठ फीट लंबा मगरमच्छ देखा। किसान रामस्वरूप लोधी, जिन्होंने नीलेश शिवहरे के खेत को बटाई पर लिया था, जब अपनी फसल की स्थिति देखने पहुंचे, तो उनका सामना इस डरावने जीव से हुआ।
किसान ने बिना किसी देरी के वन विभाग को सूचना दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण शनिवार रात को रेस्क्यू कार्य होना संभव नहीं हो सका। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह तेज़ी से पानी में भाग गया।
रविवार दोपहर को वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने में सफल रही। हालांकि, इस रेस्क्यू अभियान के दौरान किसान रामस्वरूप लोधी की फसल को काफी नुकसान हुआ, जिसके चलते उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।