Mar 2, 2025 at 07:42
जरूरी सूचना पात्र हितग्राही उचित मूल्य की दुकान पर 04 मार्च तक KYC कराएं
**शिवपुरी,** प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत पात्र परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत, पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ईकेवायसी ( इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) कराना अनिवार्य है, जिससे वास्तविक हितग्राहियों को ही लाभ मिले और दोहरे अपात्र अथवा साइलेंट हितग्राहियों को पोर्टल से विलोपित किया जा सके।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले की 687 उचित मूल्य दुकानों पर पीओएस मशीनों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के ईकेवायसी कराने की सुविधा उपलब्ध है। सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया गया है कि वे 04 मार्च तक अपनी संबंधित उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ईकेवायसी कराएं।
यदि कोई भी हितग्राही इस अवधि में ईकेवायसी नहीं कराता है, तो उसके नाम पात्रता पर्ची से हटा दिए जाएंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय से अपना ईकेवायसी कराएं।